ources said on Wednesday that the Commanding Officer of the Chinese People’s Liberation Army unit, which was involved in the violent face-off with Indian Army troops in the Galwan Valley on Monday night, was among those killed in the hand-to-hand combat along the Line of Actual Control (LAC).Watch video,
भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. बॉर्डर के पास हुए तनाव के बाद बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर घायल और मृत चीनी सैनिकों को ले जाया गया. बताया जा रहा है कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अपनी ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#IndiaChinaClash #LAC #Ladakh